प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेंडर कमीशन घोटाला में ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के रहने वाला नीरज मित्तल और राम प्रकाश भाटिया शामिल हैं।
नीरज मित्तल को ईडी ने 24 जून को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे होटवार जेल भेज दिया गया है। राम प्रकाश भाटिया को ईडी ने 24 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसे 25 जून को ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
नीरज मित्तल तीन फर्जी कंपनियों के माध्यम से वीरेंद्र राम के काले धन को चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल के कर्मियों व रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करता था। राम प्रकाश भाटिया फर्जी बिल बनाने से लेकर ब्लैक मनी को खातों में जमा कराने तक में शामिल था।