जींद । उचाना थाना पुलिस ने अमेरीका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने पर दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव लोधर निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव छात्तर निवासी सुरेश ने उचाना में विदेश भेजने का कार्यालय खोला हुआ है। वह अपने बेटे साहिल को अमेरीका भेजने के सिलसिले में राजेश से मिला। जिसकी एवज में राजेश ने 38 लाख रुपये की मांग की।
सब कुछ तय होने के बाद साहिल के अमेरीका पहुंचने पर राशि देने के बारे में कहा गया। सुरेश ने उन्हें 45 दिन में साहिल को अमेरीका भेजने का आश्वासन दिया। सुरेश ने अन्य एजेंटों के साथ बात कर उसके बेटे को गुमराह करते हुए इंडोनेशिया भेज दिया। दो महीने तक उसका बेटा इंडोनेशिया में फंसा रहा। दो जून 2022 को पांच लाख सुरेश को दे दिए गए। जिसके बाद कोई ना कोई बहाना बनाकर उनसे राशि ली जाती रही। 10 नवंबर 2022 तक उनसे 17 लाख 40 हजार 400 रुपये आरोपितों ने ले लिए। जिसके बाद उसके बेटे को स्पेन भेज दिया गया।
काफी समय तक उसका बेटा वहां पर भी फंसा रहा और काफी परेशान भी रहा। जब लंबे समय तक उसका बेटा अमेरीका नहीं पहुंचा तो उन्होंने सुरेश से राशि वापस मांगी। सुरेश तथा उसकी पत्नी दिनेश कुमारी ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उचाना थाना के जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि पुलिस ने राजेश की शिकायत पर सुरेश तथा उसकी पत्नी दिनेश कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।