मौसम विभाग केंद्र रांची ने राज्य के सभी हिस्सों में अगले तीन दिन तक अच्छी बारिश होने का पूवार्नुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 जून को राज्य के कई हिस्से में तेज बारिश होगी। वहीं कई जिले के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड के दक्षिणी तथा मध्य हिस्से में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं पलामू में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
अब तक नहीं हुई है अच्छी बारिश
पूरे राज्य में मॉनसून कायम होने के बाद राज्य में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक इस मॉनसून सीजन में अबतक केवल 36.6 मिमी बारिश हुई है। बारिश का यह आंकड़ा सामान्य से करीब 72 फीसदी कम है। पिछले आंकड़े के मुताबिक राज्य में इस समय तक 132.2 मिमी सामान्य बारिश होती है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है। इससे अगले 24 घंटों में बारिश के आसार है।ने जारी किया अलर्ट