रांची: शहर में उत्पात मचाने, निर्दोष लोगों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ रांची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अरगोड़ा थाने में उन्मादी भीड़ का नेतृत्व करने वाले 8 लीडरों के साथ-साथ एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शुक्रवार को शहर में उत्पात मचाने और हंगामे के 24 घंटे बाद शनिवार को रांची पुलिस सक्रिय नजर आयी और घंटों में उलगुलान के नाम पर उत्पात मचाने वालों की शिनाख्त कर ली। इतना ही नहींंं, यह भी खुलासा हुआ कि उन्माद भड़कानेवालों में शामिल दिलीप तिर्की सिमडेगा जिला कांग्रेस का महामंत्री है, जिसके इसाई धर्म गुरुओं के साथ अच्छे संबंध हैं। गौरतलब है कि कई भाजपा नेताओं ने पार्टी कार्यालय और मोदी फेस्ट को प्रायोजित बताते हुए इसके पीछे मिशनरी हाथ होने की आशंका जतायी है।
उन्माद भड़कानेवाले नेताओं पर प्राथमिकी
बिरसा चौक से लेकर मोरहाबादी मैदान तक अलग-अलग गुट में बंट कर हंगामा और तोड़फोड़ करते हुए जा रही भीड़ का नेतृत्व करने वाले उलगुलान मंच के बबलू जी, एल्डी अल्फोंस, अजय कंडुलना, फेलिक्स तांबा ,ज्योतिष टोप्पो, ग्लैडसन डुंगडुंग और प्रेमचंद मुर्मू के साथ ही एक हजार अज्ञात के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने आरोपियों पर भाजपा दफ्तर पर हमला करने, वाहनों में तोडफोड़ करने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और शहर में उपद्रव तथा लोक संपत्ति नष्ट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।