कोलंबो। भारतीय ए टीम को पुरुष इमर्जिंग एशिया कप जीतने के लिए 353 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला है। फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। ऐसे में भारत को फाइनल जीतने के लिए 353 रन बनाने होंगे।
फाइनल मुकाबले में भारतीय ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए। इससे पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। पाकिस्तान के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज तैयब ताहिर ने सबसे ज्यादा 71 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली। ताहिर के अलावा सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 65 और सैम अयूब ने 59 रन की पारी खेली। ओमेर यूसुफ और मुबासिर खान ने 35-35 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने दो-दो विकेट, हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधू ने एक-एक विकेट लिया।