बेगूसराय। को-ऑपरेटिव बैंक (सहकारिता बैंक) के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धनकू ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर सहकारी बैंक और सहकारी समिति के समस्याओं से अवगत कराया है।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल से बिहार के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के साथ शिष्टाचार मुलाकात में सहकारी बैंक एवं सहकारी समिति के समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी बातों को ध्यान से सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया है।
धनकू ने बताया कि पूरे राज्य में पूर्व वर्षों की तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने। किसानों की समस्याओं को देखते हुए केसीसी ऋण ब्याज मुक्त करने। बैंक में सभी प्रकार की सरकारी राशि रखे जाने तथा पैक्स के विकास के लिए लागू सभी प्रकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत राज्य स्तर से ही लागू करवाये जाने की मांग की गई है।