रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे का रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। खड़गे का रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि आज जांजगीर-चांपा में भरोसे का सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे इस सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए हैं। खड़गे कुछ ही देर में मुख्यमंत्री भूपेश के साथ जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे।