भागलपुर। जिले में बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुर्खीकल स्थित एक लॉज में इंटर की एक छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतका की पहचान सन्हौला निवासी पिंटू यादव की बड़ी बेटी 17 वर्षीय श्रेया कुमारी के रूप में हुई है।
श्रेया लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार सुबह हुई। मृतका के पिता सन्हौला में निजी स्कूल चलाते हैं। घटना की सूचना पर सन्हौला से भागलपुर के सुर्खीकल स्थित लॉज पहुंचे परिजन ने कमरे का दरवाजा तोड़ फंदे से लटक रही छात्रा को नीचे उतार कर उसे जीरो माइल स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
इस बीच लॉज मलिक ने बरारी थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची। बरारी थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस घटना के बारे में अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।