नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले शुक्रवार को अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान जी-20 की प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ यहां मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक आर्थिक एवं वित्तीय मुद्दों के बारे में दोनों लोकतंत्रों के बीच जी-20 की शीर्ष प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने नाइजीरिया के वित्त एवं अर्थव्यवस्था मंत्री अदेबायो ओलावाले एडुन और नाइजीरिया के बजट एवं राष्ट्रीय योजना मंत्री अबुबकर अतीकू बागुडु के साथ भी बैठक की। इन मंत्रियों ने कई क्षेत्रों में आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। एडुन ने नाइजीरियाई अर्थव्यवस्था के विकास में भारतीय मूल के नाइजीरियाई नागरिकों के समृद्ध योगदान की सराहना की।