बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी ने पहले जाह्नवी को लेकर कहा था कि उन्हें जाह्नवी को शादीशुदा देख ज्यादा खुशी होगी और अब उन्होंने इशारों-इशारों में इस बात का खुलासा कर दिया है कि जाह्नवी को अपने लाइफ पार्टनर में ऐसे गुण चाहिए।
दरअसल, हाल ही में प्रमोशमन के दौरान श्रीदेवी पति बोनी कपूर की तारीफ कर रही थीं। वो कह रही थीं कि बोनी हमेशा उनके लिए प्रोटेक्टिव रहते हैं। श्रीदेवी ने कहा, ‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि वो मेरे पति हैं। मेरे पेरेंट्स के जाने के बाद बोनी ही मेरे पिता, मां और हसबैंड रहे हैं। हमारी शादी को 22 साल हो गए हैं, लेकिन फिर भी आज लोग कहते हैं कि जब भी बोनी मेरे बारे में बात करते हैं तो उनकी आंखों में एक चमक आ जाती है। हालांकि इसका क्रेडिट मैं लेती हूं। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है।’
योगा डे पर सोहा अली खान ने बेबी बंप के साथ पहली बार शेयर की तस्वीरें, यहां देखे
श्रीदेवी ने आगे कहा, एक बार तो बोनी ने एक इवेंट के दौरान मेरी फोटो क्लिक की और अगले दिन मुझे भेजी और कहते हैं देखो तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो। मैंने जब उनसे पूछा कि तुम्हें ये फोटो कहां से मिली, तो उन्होंने कहा कि मेरे सोर्स हैं। उनका ये प्यार काफी क्यूट है।’
श्रीदेवी ने आगे बताया कि उनके बच्चे भी दोनों के प्यार को देखकर काफी खुश होते हैं और जाह्नवी तो ये तक कहती हैं कि उसका लाइफ पार्टनर उसके पिता बोनी कपूर की तरह ही हो।