-लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 17 के खिलाफ समन
-सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में होना होगा पेश
आजाद सिपाही संवाददाता
पटना। लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है। सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
लैंड फॉर जॉब्स केस में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट भी कोर्ट ने मंजूर कर ली है। उनके खिलाफ भी केस चलेगा। सीबीआइ ने पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये कोई पहला और आखिरी मामला नहीं है। ये सब चलता रहेगा। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इन सब मामलों में कोई दम नहीं है। उधर, सुशील मोदी ने कहा है कि लैंड फॉर जॉब्स केस में कोई बच नहीं पायेगा। ललन सिंह ने पुख्ता सबूत दिये हैं।
Related Posts
Add A Comment