बेगूसराय। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को एडमिशन कराने की बात कहकर घर से ले गए वहशी ने उसके साथ दुष्कर्म कर रात करीब दो बजे रघुनाथपुर पुल के समीप एनएच-31 पर छोड़ कर फरार हो गया। अंधेरे में रोती बच्ची को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने पीड़िता को कब्जे में ले लिया।
परिजन ने दुष्कर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार चौकी निवासी संजय कुमार डीजे बजाता है, उसका पीड़िता के घर आना जाना पहले से होता था। मंगलवार को वह कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर लड़की को मोटरसाइकिल से बखरी ले गया और रात होने पर दुष्कर्म के बाद रघुनाथपुर रेलवे ओवर ब्रिज के समीप उतार कर फरार हो गया।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार अविलंब मौके पर पहुंचे तथा बच्ची से जानकारी ली गई। जिसमें पता चला कि चौकी निवासी संजय यादव जो डीजे बजाने का कार्य करता है। उसका बच्ची के घर में आना-जाना रहता था। वही मोटरसाईकिल से बखरी ले गया और अंधेरा होने पर गलत काम किया।
एसपी ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ घटित यौन अपराध मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मामले में नामजद अभियुक्त संजय यादव के विरूद्ध पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया है।