गाजियाबाद | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां देश की पहली हाई स्पीड रैपिडएक्स का उद्घाटन होने से पहले हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रैपिड रेल का निरीक्षण भी किया। एनसीआरटीसी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया।
मुख्यमंत्री ने सीआईएसएफ कैंप से जनसभा स्थल का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की पहली हाई स्पीड रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी तक उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि 18 अक्टूबर या अन्य आसपास की तारीख को करेंगे। इसी की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद वीके सिंह, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, विधायक सुनील शर्मा, नंद किशोर गुर्जर आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का नाम रैपिडएक्स रखा है। ये सेवाएं देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर पर चलेंगी, जो दिल्ली से मेरठ के बीच बनाया जा रहा है।