फेसबुक मैसेंजर में जल्द ही कुछ नए फीचर जोड़ने वाला है। इसके साथ ही फेसबुक वीडियो चैट के लिए भी फिल्टर्स और मास्क ले कर आ रहा है। दरअसल फेसबुक वीडियो चैटिंग फीचर को और भी मजबूत करना चाहता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करें। आप इन फीचर्स का इस्तेमाल मैसेंजर वीडियोचैट के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे।
फेसबुक ने सोमवार को कहा कि नए फीचर्स में एनिमेटिड रिएक्शन, फिल्टर्स, मास्क एंड इफैक्ट्स शामिल होंगे। इसके साथ ही वन टू वन और ग्रुप वीडियो चैट में अब आप स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। इन ऑप्शंस में 5 इमोजी भी होंगे जिसमें फीलिंग लव, हंसी, सरप्राइज, दुख और गुस्से को शामिल किया गया है। इन अभिव्यक्तियों के जरिए आप अपनी पोस्ट को और भी इफेक्टिव बना सकते हैं।
इसके साथी मैसेंजर वीडियो कॉलिंग के दौरान मजेदार मास्क भी जोड़े जाएंगे। जिसमें बनी इयर्स, और चमकते हुए सितारे शामिल हैं।