रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के भारत माता चौक पर मंगलवार को जमकर बवाल मचा। दो बाइक की हल्की टक्कर ने बीच सड़क पर मारपीट की नौबत ला दी। इसमें एक युवक ने दूसरी बाइक पर सवार एक लड़की को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद लड़की के भाई ने युवक को जमकर पीटा। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को थाने ले आयी। दरअसल, एक बाइक से दो लड़के कहीं जा रहे थे। जैसे ही वो भारत माता चौक के पास पहुंचे। पीछे से आ रही एक बाइक उनसे सट गयी। फिर क्या था। आगे वाली बाइक से एक युवक उतरा और पीछे खड़ी मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन से झगड़ने लगा।
भाई-बहन ने सॉरी भी कहा पर वो मानने को तैयार नहीं हुआ। युवक ने आव देखा ना ताव और लड़की को एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद लड़की के भाई का गुस्सा फूट पड़ा और वो युवक और उसके साथी की धुनाई करने लगा। बीच सड़क इस मारपीट की वजह से जाम लग गया। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को पकड़ा और गोंदा ट्रैफिक थाने भेज दिया। कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल ने कहा कि अगर छात्रा द्वारा दोनों युवकों पर मामला दर्ज किया जाता है तो कार्रवाई की जायेगी।