रांची राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में वीमेंस एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। यहां अगले 10 दिनों तक जोश, जज्बे और रोमांच का केंद्र बना रहेगा। भारत समेत एशिया के 6 देशों की महिला हॉकी टीम अपने देश के लिए इस चैंपियनशिप को जीतकर कप ले जाने की कोशिश करेगी। वहीं भारतीय टीम इस कप को अपने ही देश में रखने का पूरा प्रयास करेगी। खेल का रोमांच इतना है कि ना सिर्फ राज्य से बल्कि देशभर से यहां तक की विदेशों से भी लोग इस खेल का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
Previous Articleइजराइल ने हमास की दाराज तुफाह बटालियन के तीन कमांडर मारे
Next Article मंत्री ज्योतिप्रिय को कोर्ट में पेश करने की तैयारी
Related Posts
Add A Comment