नई दिल्ली: सिक्किम बॉर्डर पर भारत चीन के बीच तनाव को लेकर चीन ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि भारत को 1962 की याद रखना चाहिए, जिसपर शुक्रवार को रक्षामंत्री ने चीन को करारा जवाब दिया है।
चीन द्वारा 1962 की लड़ाई की याद को तजा करते हुए भारत को अतीत देखकर रहने की बात कही थी, जिसपर भारत ने भी चीन को उसी की भाषा में करारा जवाब देते हुए कहा कि 1962 और साल 2017 के भारत में काफी फर्क है। रक्षामंत्री ने कहा कि चीन को यह बात भी याद रखनी चाहिए कि 1962 का भारत अलग था और अभी 2017 का भारत अलग है।
चीन ने सिक्किम में जारी तनाव को देखते हुए कहा था कि भारत को अपनी सेनायें बॉर्डर से हटा लेनी चाहिये। साथ ही 1962 की हार को ध्यान रखकर कोई कदम उठाना चाहिये। जिसपर भारत के रक्षामंत्री अरुण जेटली ने चीन को साफ़ शब्दों में बता दिया कि 1962 का भारत और 2017 के भारत को एक ही नजरिये से देखने की गलती चीन न करे। अब बहुत कुछ बदल गया है। वहीँ रक्षामंत्री ने कहा कि चीन की अपने किसी पडोसी के साथ नहीं बनती है, चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों के चलते दुसरे देशों की संप्रभुता को ठेस पहुँचाने की कोशिश करता है, चीन को अपनी इस नीति में बदलाव लाना चाहिए।