रांची : हरमू रोड के किशोरगंज चौक के पास बीते 24 अक्टूबर को अपराधियों ने दिनेश सिंह नाम के युवक को गोली मार दी थी. घटना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश से परेशान होकर इस घटना में शामिल राहुल जायसवाल, आयुष समेत पांच आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गयाक्या है मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास बीते 24 अक्टूबर की सुबह करीब चार बजे यह घटना हुई थी. अपराधियों ने मेला घूम कर आ रहे दिनेश सिंह को गोली मार दी थी. दिनेश सिंह को पेट में गोली लगी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये थे.