टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने शानदार अभिनय से पहचान बना चुकीं हिना खान इन दिनो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग में बिजी हैं| पहले हिना को एक आदर्श बहु के किरदान में काफी पसंद किया गया था, लेकिन अब उन्हें इससे एकदम अलग लुक में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
दरअसल, स्पेन में रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन का हिस्सा बन रही हिना खान शो में तो स्टंट कर ही रही हैं, लेकिन इसके बाद बार्सीलोना घूमते हुए भी नजर आ रही हैं। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर स्पेन ट्रिप के अपने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं| जिसमें वह बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रही हैं और फैन्स को हिना का यह अदांज भी काफी भा रहा है|
हिना ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स को अपने सारे अपडेट्स दिए हैं| बता दें, ईद के मौके पर उनके कथित बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने उन्हें काफी अच्छा सप्राइज दिया| रॉकी हिना से मिलने स्पेन पहुंच गए|
कुछ दिनों पहले हिना ने एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया था कि उनहे रॉकी की बहुत याद आ रही है| ऐसे में रॉकी से दूरियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुई और वो पहुंच गए हिना के पास।