भागलपुर। अपने चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को सैयद शहनवाज हुसैन भागलपुर परिसदन पहुंचे। जहां भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार विद्यान परिषद सदस्य सैयद शहनवाज़ हुसैन का स्वागत कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंगवस्त्र से किया।
जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता एवं नितेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने सभी उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता क़ो महापर्व छठ पूजा की बधाई दिया। इस अवसर पर पीरपैंती विधायक ई ललन पासवान, राजेश टंडन, स्वेता सुमन, जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह, रितेश वर्मा, कन्हाई मंडल, आलोक सिंह बंटू, इंदु भूषण झा, सुमन भारती, प्रतिक आनंद, श्रीकांत कुशवाहा, अजय साह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।