झामुमो ने विधानसभा के नतीजों पर किया बड़ा दावा
रांची। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा का जो चुनाव हुआ है, वहां से भाजपा को एग्जिट का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की, उस बातचीत से यही बात छन कर आ रही है कि सभी पांच राज्यों में भाजापा की सरकार नहीं बनाने का निर्णय ले लिया गया है। पांच राज्यों ने कहा है कि एग्जिट बीजेपी। मिजोरम का स्पष्ट संकेत है कि देश के उत्तर-पूर्व जो राज्य हैं, उन पर भाजपा के अत्याचार का लंबा दौर रहा है। मणिपुर में जो आग लगायी, उससे लोगों ने ठान लिया है कि हमको क्या करना है। आदिवासियों के साथ ही मूलवासियों ने यह फैसला बहुत पहले ही ले लिया था कि भाजपा के शासन को समाप्त करना है।
एसइसी का दौरा किसी भाजपा नेता ने नहीं किया
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जो बौखलाहट भाजपा के नेताओं में मची है, कल आपने देखा होगा कि देवघर में नैनो प्लांट का निरीक्षण करने स्थानीय सांसद के साथ केंद्रीय मंत्री गये थे। पिछले 10 वर्षों में किसी केंद्रीय मंत्री का यह तीसरा दौरा था। मैं नहीं जानता कि इसमें क्या स्वार्थ है। विगत 10 वर्षों में पीएम, गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री झारखंड आये, लेकिन एचइसी का दौरा किसी ने नहीं किया, क्योंकि उनको मालूम है कि अगर हम वहां गये, तो वह अपनी पीड़ा को छिपा नहीं पायेगा। वहां जो बिलखते परिवार हैं, जो भूख की आग है, उस तपिश को देख कर कोई भी सहज नहीं रह सकता। इसलिए एचइसी का दौरा एक बार भी किसी ने नहीं किया।
केंद्र ने 2 करोड़ नौकरी की बात कही थी, दिया सवा लाख
कहा कि आज पीएम रोजगार देने की बात करते हैं। कहां 2 करोड़ रोजगार की बात हुई थी। छह महीने पहले भी रोजगार देने का आडंबर हुआ, कल भी हुआ, लेकिन दोनों मिला कर सवा लाख रोजगार दिये गये। 20 करोड़ की जगह पर मात्र सवा लाख नौकरी मिली। उसके प्रचार में लगता है कि सवा लाख करोड़ रुपये उड़ा दिये गये। कहा कि झारखंड में बड़ी तादाद में बहाली होगी। 2024 में घोषणापत्र के वाक्य दर वाक्य के साथ हम न्याय करेंगे।
बीएसएसफ के कैंप में राजनीतिक जमावड़ा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अमित शाह भी आये थे। उनका सरकारी कार्यक्रम था। वह बीएसएफ के स्थापना दिवस में आये थे, जो डिसीप्लीन फोर्स है, जो कैंप है, ऐसा लगा कि वह एक राजनीतिक पार्टी का जमावड़ा लगा है।