जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में एक्सएलआरआइ के 75 साल पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप खनखड़ शिरकत करेंगे। विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारियों को पूरी कर ली गयी। समारोह में देश के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया। रविवार दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। समारोह में उप-राष्ट्रपति जगदीप खनखड़ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 75 साल पूरे होने पर एक साल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने बताया एक्सएलआरआइ 75 वर्षों से प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सएलआरआइ संस्थान समाजिकता को बढ़ावा देना, छात्रों के बीच जागरूकता, जेसुइट बिजनेस एजुकेशन की विशेषताओं में से एक है। एक्सएलआरआई समाज के हर वर्ग के लोगों को समावेशी व एथिक्स आधारित शिक्षा देने पर भरोसा करता है। उन्होंने कहा एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबली को लेकर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Related Posts
Add A Comment