आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का 18वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लीसेस्टर के ग्रेस रोड स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 274 रनों का टारगेट दिया है। साउथ अफ्रीका की तरफ से ली ने 92 रन की शानदार पारी खेली जबकि भारत की तरफ से शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरूआत शानदार रही। तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने दूसरे ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। शिखा ने लॉरा वॉलवर्डाट को 1 रन के स्कोर में बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई तृषा चेट्टी ने लिजेली ली के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका की पारी संभाली। लेकिन फिर तृषा चेट्टी 24 रन बनाकर आउट हो गई। 21वें ओवर की चौथी गेंद पर साउथ अफ्रीका को लिजेली ली के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा। लिजेली ने 65 गेंदों में 92 रन की तेज-तर्राट पारी खेली जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। जल्द ही साउथ अफ्रीका को 3 और झटके लगे। मिगनोन डु प्रीज 22 रन, मारिजाने कैप 19 रन और सुने लुस 16 रन बनाकर आउट हो गई। 47वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रयोन के रूप में सातवां झटका लगा। ट्रयोन 24 रन बनाकर आउट हुईं। आखिरी ओवर्स में डेन वान निर्केक और चोले ट्रयोन ने अच्छी बैटिंग की बदौलत दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 ओवर में 273 रन तक पहुंचा।
मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में लगातार चार मैच जीते हैं। भारत इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका से अगर भारतीय टीम जीतती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की राह उसकी साफ हो जाएगी। मिताली राज के लिए भी ये मैच खास होगा अगर वो 34 रन और बना लेती हैं तो सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे, वेदा कृष्णमूर्ति और एकता बिष्ट।
दक्षिण अफ्रीका : डेन वान निर्केक (कप्तान), लॉरा वॉलवर्डाट, लिजेली ली, तृषा चेट्टी, मिगनोन डु प्रीज, मारिजाने कैप, चोले ट्रयोन, सुने लुस, शबनिम इस्माइल, अयबोंगा खाका और मोसेलिने डेनियल्स।