नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से टी-20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मनाने अमेरिका चले गए हैं| चैंपियंस ट्रॉफी व विंडीज के साथ हाल ही में हुए टी-20 मैच में मिली हार के बाद कोहली अनुष्का के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताना चाह रहे थे इसलिए वो दोनों अमेरिका के लिए रवाना हो गए|
वैसे भी श्रीलंका दौरे को अभी भी 15 दिन बाकी हैं तो कोहली ने सोचा कि क्यों न इस दौरान वो अनुष्का के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिता लें, फिर पता नहीं उन दोनों को इससे अच्छा मौका मिले न मिले| वैसे भी पिछले कुछ समय से कोहली मीडिया के निशाने पर हैं। वहीं, कोच अनिल कुंबले को लेकर हुए विवाद से भी उन पर काफी दबाव है। इन सब वजहों से शायद कोहली और अनुष्का ने मुलाकात का यह प्रोग्राम मीडिया की सुर्खियों से दूर गुपचुप रखा है।
हालांकि दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन हाल ही में सौरव गांगुली ने कोहली की अमेरिका में होने की बात कही| वहीं, अनुष्का तो पहले से ही वहां एक इंटरनेशनल फोटोशूट के चलते मौजूद हैं| ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कोहली भी वहां अनुष्का के साथ थोड़ा समय एकांत में बिताना चाहते हैं|
ये पहला मौका नहीं है जब अनुष्का और विराट पहली बार किसी ट्रिप पर एक साथ कही बाहर गए हैं| इससे पहले भी कई मौके आए और गए हैं| यही नहीं, दोनों ने इन मौकों को भुनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है| अगर ये बात सच है कि कोहली और अनुष्का अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं तो अच्छी बात है क्योंकि दोनों काफी समय से कही नहीं गए हैं|