मुंबई: अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि आस्था किसी भी शख्स को साहसी बनाता है। बता दें कि अमरनाथ यात्रियों से भरी पर सोमवार को हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 15 लोग घायल भी हुए हैं।
हमले के बाद से पूरा देस गुस्से में है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मांग की है। इस कड़ी में जुड़ते हुए शाहरुख ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हमले के बाद भी तीर्थयात्रियों को अपनी यात्रा जारी रखते देखा, उन्होंने आगे कहा कि आस्था साहसी बनाता है और कायरता/आतंकवाद पर हमेशा जीत होती है।
आपको बता दें कि सोमवार रात श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अनंतनाग जिले के खानबल इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया, लेकिन बस ड्राइवर की सूझबूझ के कारण 50 से ज्यादा यात्रियों की जान बचा ली गई, लेकिन इसके बाद भी 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जिनमें से कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।