-जिला प्रशासन ने जारी की सूचना, शिविर 31 तक
रांची। हटिया-रांची प्रोजेक्ट के तहत लोधमा-पिस्का के बीच लिंक लाइन तैयार की जानी है। इसके लिए मौजा टिकराटोली, सिंहपुर, चेटे, सेम्बो, बालालौंग और बारीडीह के जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जायेगा। इस संबंध में रांची प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गयी है। जिला भू अर्जन शाखा की ओर से बताया गया है कि 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुआवजा वितरण के लिए शिविर लगाया जायेगा। 29 जनवरी को टिकराटोली मौजा के लिए पंचायत भवन नारो में शिविर लगेगा। इसके अगले दिन पंचायत भवन टेटे में लगने वाले शिविर में सिंहपुर, चेटे मौजा के जमीन मालिक शामिल होंगे। अंतिम दिन 31 जनवरी को पंचायत भवन बालालौंग में लगने वाले शिविर में सेम्बो, बालालौंग और बारीडीह के भू-धारी मुआवजा के लिए आ सकते हैं। मुआवजा भुगतान के लिए संबंधित कागजात, परिचय पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा।
लोधमा-पिस्का लिंक लाइन प्रोजेक्ट: 29 से मिलेगा मुआवजा
Related Posts
Add A Comment