75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। यहां सशस्त्र बल संयुक्त परेड के निरीक्षण के बाद राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उपस्थित भीड़ में गजब का उत्साह देखा गया।
राज्य में भ्रष्टाचार को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: राज्यपाल
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने अभिभाषण में कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा से सुशासन एवं न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है।
सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का लगातार प्रयास कर रही है। भ्रष्टाचार को सरकार की इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बाधक नहीं बनने देना चाहिए। किसी भी रूप में और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
राज्यपाल ने आगे कहा, राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों ने नक्सलवाद को नियंत्रित करने में शानदार उपलब्धि हासिल की है। विधि व्यवस्था को बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण के लिए सबका तत्पर रहना आवश्यक है।
महिला सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: राज्यपाल
राज्यपाल ने यह भी कहा, महिला सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मनरेगा योजना के अंतर्गत महिलाएं मेट एवं बागवानी सखी के रूप में कार्य कर रही है। इससे मनरेगा में मानव श्रम में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 48 प्रतिशत हो गई है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा पंचायतों तक जाकर योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाया जा रहा है।
वह आगे कहते हैं, राज्य के सभी परिवारों को अपने आवास के सपने को साकार करने हेतु हमारी सरकार आगामी तीन वर्षों में कुल आठ लाख परिवारों को राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना एवं पीएम आवास योजना से लाभान्वित करने जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में दो लाख योग्य परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।