वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बुधवार रात कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया। SC इस मामले को कल यानी 2 फरवरी को सूचीबद्ध करने के लिए सहमत है।
हाई कोर्ट से आज नहीं मिली राहत
हेमंत को आज राहत नहीं, कल सुनवाई झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी के खिलाफ दायर रिट याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई की। हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी। दोपहर 12 बजे रखने का आग्रह किया। हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि मामले की अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती है। इसलिए मामले की सुनवाई कल होगी।