रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी स्थित मंगलम ज्वेलर्स का शटर तोड़ कर चोर 35 लाख रुपये के जेवरात समेत 10 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये। घटना शुक्रवार देर रात की है। दुकान के संचालक प्रदीप कुमार सोनी ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संचालक ने बताया कि वह शुक्रवार रात को दुकान बंद कर धुर्वा के आदर्श नगर स्थित अपने घर चले गये। शनिवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि शटर टूटा हुआ है। दुकान के लॉकर से 10 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना, जिसमे 650 ग्राम नया सोना और करीब 400 ग्राम पुराना सोना और 17 किलो चांदी गायब है। उन्होंने चोरी गये समान की कीमत 45 लाख से अधिक बतायी है। घटना की सूचना मिलने के बाद थानेदार मोहम्मद फारुक मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
हाफ पैंट में आठ चोर पहुंचे थे चोरी करने : जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में आठ चोर स्पष्ट रूप से नजर आये। इसके बाद थानेदार ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुला कर दुकान की गहन जांच पड़ताल की। एफएसएल टीम ने दुकान के अंदर लगभग दो घंटे तक रह कर फ्रिंगर प्रिंट एकत्र किये। थानेदार ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य हाफ पैंट में थे।
सूत्रों के अनुसार बंगाल से आया एक गिरोह लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। उसी गिरोह पर पुलिस को भी संदेह है। इस गिरोह ने रांची के कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि सभी चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बंगाल से आये हाफ पैंट गिरोह ने दुकान से 45 लाख की चोरी की
Previous Articleसीएस ने की ग्रामीण विकास की समीक्षा, दिये निर्देश
Next Article घाघरा के बड़काडीह पहुंचे हेमंत
Related Posts
Add A Comment