अरीबा और अम्मार बने स्टेट टॉपर
रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नेशनल असेसमेंट फॉर साइंटिफिक टेंपरामेंट एंड एप्टीट्यूड कैंप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। एनएएसटीए उन प्राथमिक पहलों में से एक है, जिसे प्राथमिक से मध्य विद्यालय के छात्रों के लिए डिजाइन विकसित किया गया है। कक्षा 7वीं की अरीबा इरम फातिमा और कक्षा 10वीं के मोहम्मद अम्मार अहमद ने असेसमेंट में पहली रैंक हासिल कर स्टेट टॉपर बने। उन्होंने वैज्ञानिक स्वभाव और वैज्ञानिक ज्ञान, तर्क और वैज्ञानिक सिद्धांतों को वास्तविक जीवन की स्थितियों में लागू करने की क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें शानदार सफलता मिली।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ प्रदीप वर्मा ने छात्रों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि की सराहना की।