रांची: कुडू लोहरदगा के रहनेवाले प्रमोद ठाकुर के परिजन रिम्स में भर्ती हैं। इनको ब्लड की आवश्यकता पडने के कारण ये रिम्स गेट के पास निकल कर एक आटो चालक को बिरसा ब्लड बैंक चलने के लिए कहा। आटो वाले ने इन्हें बिरसा ब्लड बैंक नहीं ले जाकर बरियातू पहाड़ी के पास ले गया। चालक के साथ और दो उनके साथी भी थे। इन तीनों ने प्रमोद ठाकुर को मारपीट कर 1800 रुपये छीन लिये। प्रमोद ने रिम्स चौक के पास प्रतिनियुक्त यातायात आरक्षी चंद्रसेन कुमार तथा प्रशिक्षु आरक्षी सुभाष कुमार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। साथ ही आटो का नंबर भी दिया। कुछ देर बाद उक्त आटो चालक जैसे ही रिम्स चौक पहुंचा, आरक्षी ने चालक सहित आॅटो को पकड़ा लिया। बाद में आवश्यक कार्रवाई हेतु उसे बरियातू थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
Previous Articleमई 2018 तक पूरा होगा रांची-टाटा रोड : मीणा
Next Article स्थापना दिवस पर रैली, मिशन 2019 का होगा शंखनाद
Related Posts
Add A Comment