नई दिल्ली: नागालैंड में मचे सियासी तुफान के बीत आज टीआर जेलियांग ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्य के राज्यपाल पीबी आचार्य ने जेलियांग को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए बहुमत साबित करने के लिए 22 जुलाई तक का समय दिया है। बता दें कि इससे पहले आज बुधवार को शुरहोजेली लीजीत्सु को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना था, लेकिन वह तय समय तक नहीं पहुंच सके जिसके बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले गुवाहाटी हाईकोर्ट ने लीजीत्सु के शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने वाली याचिका को मंगलवार को ठुकरा दिया था। हाईकोर्ट ने लीजीत्सु के शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने वाली याचिका को ठुकराते हुए निस्पक्ष फैसला लेने का अधिकार गर्वनर के हाथों में ही छोड़ दिया था। मामले पर सुनवाई के दौरान अदालत के जज लानुसुंगकुम जमीर ने कहा कि ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता के पास बहुमत नहीं है, इसलिए राज्यपाल बिना किसी सहायता व सलाह के फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने गर्वनर पीबी आचार्य को पत्र लिखकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जेलियांग द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया कि उनके पास एनपीएफ के 33 विधायकों के साथ-साथ सात निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है।