नई दिल्ली: अपनी फ्री सेवाओं से टेलीकॉम दुनिया में धमाका करने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी रिलांयस (जियो) एक और धमाका करने वाली है। खबरों के अनुसार कंपनी का यह नया धमाका ब्रॉडबैंड और डी.टी.एच. सेक्टर की कंपनियों के लिए एक नई मुसीबत बन सकता है। जिसका ऐलान 21 जुलाई को किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 21 जुलाई को अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित करने जा रही है, जिसमें इससे संबंधिक कुछ बड़े फैसले लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस संबंध को कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन मीडिया में ऐसी खबरे जोर पकड़ रही है कि 21 जुलाई को कंपनी उस 4G फोन का ऐलान भी कर सकती है, जिसकी कीमत 500 रुपये बताई जा रही है।
खबरों के अनुसार इस फोन का निर्माण मोबाइल कंपनी इंटेक्स कर रही है। 500 रुपये वाले इस फोन को लेकर खबर है कि इसे बनाने में 1500 रुपये की लागत पड़ रही है, ऐसे में इस फोन को ग्राहकों तक 500 रुपये में किस तरीके से बेचा जाएगा, ये विचार करने वाली बात है।
तो वहीं खबर है कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत देश के अन्य कई बड़े शहरों में जियो फाइबर की टेस्टिंग चल रही है, इन शहरों में 6 महीने के लिए फ्री सेवा है। बताया जा रहा है कि इस फ्री सेवा के बाद कंपनी 500 रुपये में 600 जीबी डाटा देगी, जिसकी स्पीड 100 Mbps होगी।