भाजपा ने की चंपाई सरकार को घेरने की किलाबंदी
अबुआ आवास में अनियमितता का होगा पुरजोर विरोध
सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच की उठेगी मांग
रांची। चंपाई सरकार को घेरने के लिए भाजपा इस बार जबरदस्त किलाबंदी की तैयारी में है। अबुआ आवास योजना में घोर अनियमितता और सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच की जिम्मेवारी सीबीआइ को देने की मांग को लेकर भाजपा झारखंड के हर ब्लॉक में आवाज बुलंद करेगी। भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई को काफी अहम मान रही है।
भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में जबसे चंपाई सोरेन की सरकार बनी है, पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। सरकार अबुआ आवास देने के नाम पर सिर्फ वसूली कर रही है। बिचौलिया हावी है। बंद कमरे में आवास आवंटित किया जा रहा है। झारखंड का हर ब्लॉक में इसकी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। आलम यह है कि योग्य को नहीं, बल्कि मनचाहा को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को घर देने का ढोल पीट रही है, पर हकीकत है कि वसूली के लिए अबुआ आवास योजना लायी गयी है। पैसे लेकर अबुआ आवास योजना के लिए लाभुक का चयन किया जा रहा है। कैडरों को अबुआ आवास की स्वीकृति मिल रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अगर ऐसा नहीं है, तो आखिर सरकार इस मामले की जांच सीबीआइ को क्यों नहीं दे रही है। इन्हीं मांगों को लेकर 4 मार्च को हरेक प्रखंड कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन होगा।
संपन्न लोग ले रहे आवास
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में अबुआ आवास लेने के लिए होड़ मची है। संपन्न लोग भी आवास ले रहे हैं। अर्हता पूरी नहीं करने के बावजूद आवेदन देने से नहीं हिचक रहे हैं। यही वजह है कि आवेदन का आंकड़ा 31 लाख तक पहुंच गया। सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का कदम नहीं रूकनेवाला है।
भ्रष्टाचार पर वार, 4 मार्च को हर ब्लॉक में प्रदर्शन : बाबूलाल मरांडी
Previous Article1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति बनाये सरकार: लंबोदर
Next Article सरला बिरला स्कूल में खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग
Related Posts
Add A Comment