अभ्यर्थियों के विरुद्ध मुकदमा लें वापस
रांची। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय, नियोजन नीति बनाने और विभाग द्वारा प्रश्न पत्र लीक मामले में अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने मांग की है। साथ ही इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की वकालत की है। कहा कि जेएसएससी की परीक्षा 28 जनवरी को ली गयी और परीक्षा के मात्र चार घंटे में प्रश्न पत्र लीक हो गया और जब इसका विरोध किया गया, तो केस कर दिया गया।
ऐसा होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 3.59 लाख से ज्यादा नियमित सरकारी पदों की रिक्तियां हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अभ्यर्थियों पर किये गये केस को वापस लेने और लीक प्रश्न पत्र की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की।