नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक को शह देने वाला देश घोषित किया है। अमेरिका ने आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए उसे आतंकवादियों को पनाह देने वाला देशों के लिस्ट में शामिल कर दिया है।
कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म के नाम से जारी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित जगह है। अमेरिका ने माना कि पाकिस्तान न केवल आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है बल्कि यहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है।
अमेरिका ने माना कि पाक की जमीं पर लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के कैंप हैं, जहां आतंकी तैयार किए जाते हैं। अमेरिका के गृह मंत्रालय ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा गया कि ये आतंकी संगठन अभी भी पाकिस्तान के अंदर से संचालित किए जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान ने दूसरे देशों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों पर कभी सख्त कार्रवाई नहीं की । अमेरिका के इस कदम से पाकिस्तान को बड़ा धक्का लगा है।