रांची। पंडरा ओपी क्षेत्र के ओझा मार्केट स्थित बर्तन की दुकान में हुए चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में अमृत कुमार, नीरज प्रसाद जायसवाल और सूरज कुमार शामिल है। इनके पास से फुल, कांसा, पीतल और स्टील का बर्तन, रेगुलेटर सहित अन्य सामान बरामद किये गये है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार मार्च को कौशल कुमार ने पंडरा ओपी में मामला दर्ज कराया था कि ओझा मार्केट स्थित उनकी बर्तन की दुकान में एस्बेटस काटकर अज्ञात चोरों ने लगभग डेंढ लाख की बर्तन चोरी कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी के सामान को बरामद कर लिया गया।