जेपीएससी पेपर लीक: दोषियों कार्रवाई करे राज्य सरकार
रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड के कई जिलों से जेपीएससी परीक्षा का पेपर लीक सूचना लगातार सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से मिल रहा है और यह निश्चित हो गया है कि इस बार भी जेएसएससी पेपर लीक की तरह जेपीएससी का भी पेपर लीक हुआ है। यह काफी दुखद और शर्मनाक है। जेपीएससी के छात्रों के साथ राज्य सरकार ने एक बार फिर क्रूर मजाक किया है। कहा कि कई जिलों से जेपीएससी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। राज्य सरकार ने जहां एक तरफ कोयला, बालू, गिट्टी को बेच दिया, ठीक उसी तरह राज्य के युवाओं के भविष्य को भी इस सरकार ने बेचने का काम किया। श्री बाउरी ने राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। युवाओं से भी आग्रह किया है कि वह निराश ना हों, लोकसभा चुनाव के बाद इस सरकार की विदाई निश्चित है। भाजपा की सरकार युवाओं को निष्पक्ष नियोजित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
Related Posts
Add A Comment