रांची। झारखंड के भी टैलेंटेड बच्चों को बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद के फेमस सुपर-30 में पढ़ने का मौका मिलेगा। इस संबंध में सुपर-30 से जुड़े प्रो पीके उपाध्याय ने रविवार को रांची प्रेस क्लब में जानकारी दी। बताया कि बिहार में अभयानंद सुपर-30 से विगत आठ वर्षों में 87 आइआइटी, 127 एनआइटी तैयार किये गये हैं। अब झारखंड के भी गरीब, प्रतिभावान बच्चों के लिए 31 मार्च को जांच परीक्षा का आयोजन झारखंड, बिहार में होगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी भी बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दे चुके हैं। वे निर्धारित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के आधार पर चयनित स्टूडेंट्स को विशेष सुविधाओं के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी।
Previous Articleझामुमो के शब्दकोश में विकास कभी नहीं रहा: सुदेश कुमार महतो
Related Posts
Add A Comment