रांची। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड एवं राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।
पार्टी ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में दिलीप कुमार वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं राजस्थान के बागौडौरा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुभाष तम्बोलिया को उम्मीदवार बनाया है। नाम की घोषणा होने के बाद दिलीप कुमार वर्मा ने अपनी जीत का दावा किया है।