“ईरानी दंपती की संपत्ति में पांच सालों में 80 फीसदी का इजाफा।”
राज्यसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा शपथ-पत्र में अपनी संपत्ति का विवरण देने की खबर चर्चा में है। सभी उम्मीदवारों को एक ऐफिडेविट में अपनी चल अचल संपत्ति का लेखा- जोखा सार्वजनिक करना होता है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और उनके पति जुबिन इरानी की संपत्ति को लेकर भी लोगों में जानने की उत्सुकता है।
बता दें कि ईरानी दंपती की संपत्ति में इन पांच सालों में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शपथ-पत्र के मुताबिक इरानी दंपती की 2014 में 4.91 करोड़ रुपए अचल संपत्ति बढ़कर अब 8.88 करोड़ रुपए हो गई है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री के पति की संपत्ति में तो वृद्धि हुई है, लेकिन खुद स्मृति ईरानी की निजी संपत्ति में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
बी.कॉम डिग्री नहीं की पूरी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने इस बार अपने शपथ-पत्र में बताया कि अभी तक उन्होंने बी.कॉम डिग्री पूरी नहीं की है। हलांकि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी ओर से दर्ज हलफनामा में दावा किया गया था कि उन्होंने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉरस्पॉन्डेंस कोर्स के जरिए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई पूरी की है।