पिछले साल फिल्म ‘लव शगुन’ के साथ बॉलीवुड में अपना पदार्पण कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री शामीन मन्नान का कहना है कि वह मजबूत भूमिका के साथ छोटे पर्दे पर अवश्य लौटना चाहती हैं। ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’ की अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म ‘लव शगुन’ के बाद अब मैं टीवी पर मजबूत भूमिकाएं निभाने को बहुत उत्सुक हूं।”
फिल्मों और धारावाहिकों के बीच अंतर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब विषय की बात आती है तो फिल्में टीवी से अलग होती हैं, लेकिन अब टीवी का परिदृश्य बदल गया है और अच्छे विषय वाले कुछ अच्छे धारावाहिक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग सहज वातावरण में की जाती है, लेकिन टीवी शो में हमें इसे रोजाना प्रसारित करना होता है, इसलिए समय सीमित होता है और इतने समय में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है, जो आसान नहीं होता।