-वार्ता करने के लिए प्रशासन तैयार, लेकिन ग्रामीणों ने ठुकराया प्रस्ताव
रामगढ़। रामगढ़ शहर के गोवरदाहा गांव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। यहां एक तरफ ग्रामीण नगर परिषद की इस योजना के खिलाफ खड़े हो गए हैं तो दूसरी ओर जिला प्रशासन इस महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। करोड़ों की इस योजना को धरातल पर उतरने के लिए जिला प्रशासन ने लगभग पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव बनाया है। उस जमीन को छोड़ने के लिए ग्रामीण तैयार नहीं है। साथ ही कई तरह के आरोप भी जिला प्रशासन पर लगा रहे हैं।
जब भी जिला प्रशासन की टीम वहां गई उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को रामगढ़ एसडीओ आशीष गंगवार, अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान और नगर परिषद के पदाधिकारी भी वहां गए। लेकिन ग्रामीणों की तरफ से कोई भी उनसे वार्ता करने को तैयार नहीं हुआ। एसडीओ आशीष गंगवार ने बताया कि ग्रामीणों को 48 घंटे का समय दिया गया है। इस बीच में अपना एक प्रतिनिधिमंडल तैयार कर लें, ताकि प्रशासनिक अधिकारी उनसे वार्ता कर सकें। जिस जगह पर समस्या है उसका निवारण करने का सफल प्रयास होगा।