यमुनानगर। साइबर थाना में मंगलवार की देर रात को सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर साइबर इंचार्ज बलवंत सिंह को हिरासत में लिया है। आरोप है कि 2023 में क्रिप्टो करेंसी को लेकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामला में उसे हिरासत में लिया गया। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी थी और कई लोगों को अभी गिरफ्तार करना बाकी था। यह पूरा मामला यमुनानगर से लेकर कैथल दिल्ली और फिर अमेरिका के फ्लोराइड तक जुड़ा हुआ था।
इस मामले की जांच इन दिनों यमुनानगर के साइबर थाना में चल रही थी।
आरोप है कि साइबर थाना इंचार्ज बलवंत सिंह ने इस मामले में 40 लख रुपये की डिमांड की थी और इसकी एक ऑडियो भी सीबीआई के पास पहुंच गई थी। इसी ऑडियो को लेकर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी।
बीती देर रात सीबीआई की टीम ने यमुनानगर के साइबर थाना में दस्तक दी और घंटों पूछताछ के बाद साइबर इंचार्ज इंस्पेक्टर बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
गौरतलब है कि इस मामले में कई लोगों की अभी गिरफ्तारी होना बाकी था और इस पर रोक लगाने के बदले में इंस्पेक्टर ने 40 लाख रुपये की डिमांड की थी। बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ भुगतान इंस्पेक्टर तक पहुंच चुका थी। हालांकि बाकी भुगतान लेना अभी बाकी था कि तभी सीबीआई के हाथ इंस्पेक्टर तक पहुंच गई। फिलहाल सीबीआई इंस्पेक्टर बलवंत को अपने साथ ले गई है और वही उससे पूछताछ की जाएगी। सीबीआई अपने सवालों को लेकर बलवंत सिंह को अपने साथ दिल्ली ले गई।
पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहें।