संजय दत्त को साल 2014 के बाद बड़े परदे पर देखने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यकीन मानिए ट्रेलर देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म एक पिता और बेटी के बीच के रिलेशनशिप की कहानी है जो कभी खट्टी और कभी मीठी है. फिल्म में अदिती राव हैदरी ने संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाया है.
2 मिनट 41 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको जिंदगी के हर पहलू से लेकर जाता है. फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि बाप और बेटी की जिंदगी में सब कुछ अच्छा चलता है लेकिन एक दिन अदिती राव हैदरी के साथ हुई एक घटना उनकी जिंदगियां बदल देती है. संजय दत्त अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचार के लिए इस सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं लेकिन जब एक लाचार पिता हार जाता है तो वो सब कानून अपने हाथ में ले लेता है.
ये फिल्म ओमंग कुमार ने डायरेक्ट की है और ये 22 सितंबर को रिलीज होगी और अब देखना ये है कि ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है.