इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्लामाबाद से लाहौर तक के रोड शो को गुरुवार को आड़े हाथ लेते हुए इसे ‘भ्रष्टाचार बचाओ रैली’ करार दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जोरदार हमला किया और उनकी लाहौर की ‘घरवापसी रैली’ पर जमकर निशाना साधा।
शरीफ (67) ने अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण आम चुनाव से पहले बुधवार को इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक का एक रोड शो शुरू किया, जो ऐतिहासिक जीटी रोड से गुजरेगा। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष खान ने एक ट्वीट में कहा, ‘नवाज शरीफ की भ्रष्टाचार बचाओ रैली पर उन्हें मेरी सलाह है: आप अंपायर, पिच, मौसम, अपने कुछ खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं…लेकिन आप इस बात को नहीं टाल सकते कि खेल खत्म हो गया है और आप हार गए हैं।’
इमरान ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ‘और आपको यह भी अहसास होगा कि आपकी खराब अंपायरिंग वाली बात को सुनने वाले लोगों में भी गिरावट आई है।’ पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरीफ को आयोग्य ठहराए जाने के बाद वह GT रोड से होकर अपने घर लाहौर जा रहे हैं।