अफसर अली को भी भेजा गया जेल
रांची। 8.46 एकड़ जमीन की फर्जीवाड़ा मामले में सोमवार को रिमांड पूरी होने के बाद अंतू तिर्की, बिपिन सिंह, मोहमद इरसाद और प्रियरंजन सहाय के अलावा मामले के एक अन्य आरोपी अफसर अली की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद इडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। इडी की ओर से इनसे और पूछताछ के लिए रिमांड का आग्रह नहीं करते हुए उन्हें जेल भेजने का आग्रह किया गया। इसके बाद कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
दरअसल, रिमांड पर लिये गये फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टर माइंड मोहमद सदाम हुसैन से पूछताछ के आधार पर इडी ने बीते दिनों झामुमो नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह समेत 4 लोगों के ठिकाने पर छापामारी की थी। मामले में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानु प्रताप प्रसाद समेत पांच को चार्जशीटेट आरोपी बनाया गया है। अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
रिमांड पूरी होने पर अंतू, बिपिन सिंह समेत चार की पेशी, जेल
Previous Articleहजारीबाग में मनीष जायसवाल और जेपी पटेल 1 मई को भरेंगे पर्चा, राजस्थान के सीएम होंगे शामिल
Next Article 50 प्रतिशत से ज्यादा का आरक्षण देंगे: राहुल
Related Posts
Add A Comment