नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं की ग्राहकी बढ़ने से सोना 90 रुपए चमककर 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 200 रुपए की बढ़त के साथ 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर शुक्रवार को करीब नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के बाद सोने पर दबाव रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके विवादास्पद मुख्य रणनीतिकार स्टीफन बैनन को हटाए जाने के बाद अमेरिकी डॉलर और शेयर बाजारों में आयी तेजी के दबाव में सोना-चाँदी फिसल गए।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 4.75 डॉलर की गिरावट के साथ 1,283.85 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया वायदा 2.1 डॉलर टूटकर 1,290.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर फिसलकर 16.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। स्थानीय जेवराती मांग के कारण सोना वैश्विक दबाव के बावजूद बढ़त में रहा।
सोना स्टैंडर्ड 90 रुपए की तेजी के साथ 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चमककर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक ग्राहकी मजबूत रहने से चांदी हाजिर 200 रुपए की छलाँग लगाकर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
चांदी वायदा पाँच रुपए की मामूली तेजी के साथ 39,065 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालाँकि, सिक्कों की मांग कमजोर रहने से इनमें गिरावट रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए फिसलकर क्रमशः 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव बिके। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय माँग से समर्थन पाकर दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़े हैं। आने वाले सप्ताह में इन पर स्थानीय ग्राहकी के साथ वैश्विक रुख का असर भी रहेगा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहेः-
सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम :29,950
सोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 29,800
चांदी हाजिर प्रति किलोग्रामः 40,200
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,065
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :73,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500