कंधार: दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में आज एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर किये गये एक तालिबान आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। एक प्रांतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के लिए अपनी नयी रणनीति की घोषणा की थी कि वह युद्धग्रस्त देश में अनिश्चितकाल के लिए अमेरिकी सैनिक भेजने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके बाद आतंकवादियों का यह पहला बड़ा हमला है।
हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने कहा, लश्कर गाह में यह विस्फोट किया गया जिसमें 42 लोग घायल हो गये और जिनमें ज्यादातर नागरिक शामिल हैं। जवाक ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार मृतकों में एक बच्ची, दो महिलायें और चार सैनिक शामिल हैं। उन्होंने मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई हैं।
इस महीने की शुरूआत में तालिबान ने ट्रंप को लिखे एक खुले पत्र में अपनी मांग को दोहराते हुए कहा था कि बाकी बचे अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लिया जाये। अमेरिका के अफगानिस्तान में लगभग 8,400 सैनिक तैनात हैं जो देश में आतंकवाद विरोधी अभियानों को चलाने में स्थानीय सैनिकों की मदद कर रहे हैं।