प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल योजना को लेकर नई तस्वीरें जारी कर एक बार फिर दुनिया में चिंता बढ़ा दी है। उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल योजना को लेकर तस्वीरें भी उस समय जारी की है। जब USA और South Korea के बीच सैन्य अभ्यास चल रहा है। इन नई तस्वीरों को सामूहिक करने का उद्देश्य क्या हो सकता है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन USA और North Korea के बीच स्थिति एक बार फिर खतरनाक मोड़ की तरफ जा सकती है।
किम ने वॉरहेड रॉकेट बनाने के दिए संकेत
बुधवार को North Korea के केसीएनए मीडिया ने तस्वीरें जारी की है कि जिसमें उनके नेता किम जोंग उन अपने देश के केमिकल मटेरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस साइंस का दौरा किया है। जानकारी के अनुसार, किम ने संस्थान को ज्यादा सॉलिड ईंधन रॉकेट और भविष्य के लिए वॉरहेड रॉकेट तैयार करने के संकेत दिए हैं।
सॉलिड ईंधन मिसाइल की ताकत दिखा रहा है North Korea
मोनेटरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में रिसर्च एसोसिएटेड डेविड श्मर्लर के अनुसार, इस प्रकार की तस्वीरें जारी कर North Korea दिखाना चाहता है कि उनका सॉलिड ईंधन मिसाइल की योजना कितनी तीव्रता के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं श्मर्लर के सहयोगी जेम्स मार्टिन के अनुसार सॉलिड ईंधन मिसाइल को खड़ा करना North Korea का एक सपना है, जिससे वे आसानी के साथ तीव्रता से मिसाइल चालू कर सके। और इस मिसाइल को सही जगह पर छोड़ने में आसानी होती है। मार्टिन बताते हैं कि इसे एक्शन में लाना जितना आसान है उतना ही इसे रोकना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अमेरिका और रूस जैसे देशों ने जो अपने सॉलिड ईंधन मिसाइल की रचना की है, वे उन्होंने खुद बनाई हैं और अब North Korea भी इसी राह पर चल रहा है।
USA-North Korea के बीच चिंता बढ़ने की आशंका
गौरतलब है कि जब से North Korea ने जुलाई में अपने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है तभी से उनकी अमेरिका के बीच तकरार बढ़ गई है। इस बाद दोनों देश एक दूसरे को कई बार युद्ध की धमकियां भी दे चुके हैं। जहां एक तरफ, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी नई मिसाइल से अमेरिका को उड़ाने की धमकी दी है तो वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप भी उत्तर कोरिया को खामियाजा भुगतने की बात कह चुके हैं। फिलहाल USA और South Korea के बीच सैन्य अभ्यास चल रहा है जो की 31 अगस्त तक चलेगा।
USA को युद्ध की धमकी, North Korea ने जारी की खतरनाक मिसाइल की तस्वीर
Previous Articleतालिबानः आत्मघाती कार हमले में सात लोगों की मौत
Next Article गोड्डा में सीएम ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह, कहा
Related Posts
Add A Comment